

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: The arrangements for the National Rover-Ranger Jamboree in Balod were highly praised, with Chief National Commissioner Dr. K.K. Khandelwal saying,
बालोद। भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी में की गई व्यवस्थाओं की खुले मंच से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बेहद कम समय में जिस उत्कृष्टता और अनुशासन के साथ इस विशाल आयोजन को साकार किया है, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
देश का पहला रोवर-रेंजर जम्बूरी बालोद में
डॉ. खंडेलवाल ने गर्व के साथ कहा कि भारत का प्रथम रोवर एंड रेंजर जम्बूरी छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित किया जा रहा है। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की युवा शक्ति को एक मंच पर जोड़ने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें देशभर से रोवर-रेंजर्स, ट्रेनर्स, स्काउट्स और वालंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं।
व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, जताया संतोष
मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर ने जम्बूरी स्थल पर भोजन, आवास, टॉयलेट, सुरक्षा व्यवस्था, एडवेंचर गतिविधियों और अनुशासन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रबंधन और सुरक्षा की झलक साफ दिखाई देती है। प्रतिभागियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जो सराहनीय है।
राज्य स्काउट गाइड को दिया श्रेय
डॉ. खंडेलवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जिस कार्य को करने में सामान्यतः दो वर्षों का समय लगता है, उसे छत्तीसगढ़ ने मात्र एक महीने में पूरा कर दिखाया है।
उद्घाटन समारोह को बताया ऐतिहासिक
उन्होंने बताया कि जम्बूरी का उद्घाटन समारोह अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रहा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका द्वारा उद्घाटन किया गया, जिन्होंने अपने संबोधन में व्यवस्थाओं, स्काउट एंड गाइड की सेवा भावना और समर्पण की जमकर प्रशंसा की।
सच्चे स्काउट की पहचान- सेवा, समर्पण और अनुशासन
डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड का सेवा का इतिहास अनुकरणीय रहा है। समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना ही एक सच्चे स्काउट की पहचान है, और यह भावना इस जम्बूरी में हर जगह दिखाई दे रही है। उन्होंने इसे देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।