Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Bijapur: Encounter between security forces and Maoists, one Naxalite killed, search operation continues(FILE PHOTO)
बीजापुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को मार गिराया है। घटनास्थल से नक्सली का शव और एक हथियार बरामद कर लिया गया है। फिलहाल ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने सीमित जानकारी ही साझा की है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को बीजापुर के घने जंगलों में माओवादियों के सक्रिय बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद 4 जुलाई को पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान जैसे ही जवानों की मौजूदगी की भनक माओवादियों को लगी, उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया है, जिससे इस ऑपरेशन की सफलता मानी जा रही है।
बीजापुर पुलिस का कहना है कि जब तक ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और आसपास के गांवों में भी सुरक्षा बलों की गश्त तेज कर दी गई है। वहीं सुरक्षा बलों की टीम जंगल में अभी भी कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है, ताकि माओवादियों के अन्य सदस्यों की तलाश की जा सके।