Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
INDvsENG: Jamie Smith's historic century against India, broke 128-year-old record, became the new hero for England
नई दिल्ली। इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 184 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। महज 24 साल की उम्र में स्मिथ ने न सिर्फ इंग्लैंड की डूबती पारी को उबारा, बल्कि 128 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
तीसरे दिन का खेल तब रोमांचक मोड़ पर पहुंचा जब इंग्लैंड ने सिर्फ 84 रनों पर अपने शीर्ष 5 विकेट गंवा दिए थे। संकट की इस घड़ी में स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 303 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। ब्रूक ने इस दौरान 80 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा और 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ी टेस्ट पारी
207 गेंदों में 21 चौकों और 4 छक्कों की मदद से जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए, जो अब इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने एलेक स्टीवर्ट का 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया गया 173 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए 7वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली, और इस प्रक्रिया में के.एस. रणजीतसिंहजी का 1897 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
भारत के खिलाफ विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ी पारी
स्मिथ ने भारत के खिलाफ भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब इस टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने जैक रसेल का 1996 में लॉर्ड्स में बनाए गए 124 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
लंच से पहले शतक जमाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज
जेमी स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में पहले सत्र में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले एबी डिविलियर्स ने 2010 में सेंचुरियन में 75 गेंदों पर लंच से पहले शतक जमाया था। स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले 80 गेंदों में शतक पूरा किया।
भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक जमाने वालों में शामिल
स्मिथ अब भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज शतक डेविड वॉर्नर (69 गेंद, 2012), एबी डिविलियर्स (75 गेंद, 2010), और एक अन्य खिलाड़ी के नाम दर्ज है।
टेस्ट करियर में शानदार आंकड़े
अब तक खेले गए 12 टेस्ट की 19 पारियों में जेमी स्मिथ ने 909 रन बना लिए हैं। उनका औसत 56.81 है और उनके नाम 2 शतक और 4 अर्द्धशतक हैं। एजबेस्टन में खेली गई 184 रनों की पारी अब उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन चुकी है।
भारत के खिलाफ बने "विलेन"
इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्मिथ और ब्रूक की धमाकेदार साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर ला दिया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 63/1 रन बना लिए थे और अब भी उसे 244 रनों की बढ़त हासिल है। भारत अगले दो दिनों में जीत की पूरी कोशिश करेगा, लेकिन स्मिथ की इस पारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है।
इंग्लैंड का उभरता सितारा
अपने प्रदर्शन से जेमी स्मिथ ने यह साबित कर दिया है कि वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के भविष्य हैं। उनकी यह ऐतिहासिक पारी क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगी।