Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
On NDA victory a young man cut his finger and offered it in Kali temple in balrampur condition critical
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक के लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा जीत हासिल करने पर अपने हाथ की अंगुली काटकर काली मंदिर में चढ़ा दिया है।
इस घटना के बाद युवक की तबीयब बहुत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल, युवक कट्टर बीजेपी समर्थक है और उसने परिणाम वाले दिन काली मंदिर जाकर NDA की जीत की मन्नत मांगी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून को शुरुआत रुझानों में भाजपा के पिछड़ने पर बलरामपुर निवासी दुर्गेश पांडे (30) बेहद दुखी हो गया था और उसने काली मंदिर जाकर भाजपा या NDA की जीत की मन्नत मांगी थी। इसके बाद जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उबरी तो वह दोबारा मंदिर गया और खुशी में अपनी अंगुली काटकर चढ़ा दी। इसके बाद उसने खून रोकने के लिए हाथ पर कपड़ा बांध लिया, लेकिन उसे खून रोकने में सफलता नहीं मिली।
परिजनों ने बताया कि दुर्गेश ने घाव पर कपड़ा बांधकर खून रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे सामरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां से भी उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी चिकित्सक स्थिति को संभालने में अक्षम नजर आए। ऐसे में उपचार में देरी होने के कारण उसकी अंगुली को दोबारा जोड़ा नहीं जा सका। बता दें की चुनाव में NDA ने 292 और भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं।