

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bihar Election Facts: NDA has the upper hand in seats with a margin of less than 5,000
पटना। बिहार चुनाव फैक्ट्स के अनुसार इस बार 5 हजार वोटों से कम अंतर वाली कुल 31 सीटें थीं। इनमें से 17 पर एनडीए, जबकि 13 सीटों पर महागठबंधन और 1 सीट पर अन्य उम्मीदवार विजयी रहे। तुलना करें तो 2020 में ऐसी 52 कड़ी मुकाबले वाली सीटें थीं, जिनमें 27 महागठबंधन, 24 एनडीए और 1 अन्य ने जीत हासिल की थी। इससे साफ है कि इस बार करीबी मुकाबलों में एनडीए की स्थिति ज्यादा मजबूत रही।
50 हजार से अधिक मार्जिन वाली सीटों में भी बेहतर प्रदर्शन
इस चुनाव में 50 हजार से अधिक अंतर से जीत वाली 15 सीटें रहीं। इनमें 8 सीटें BJP, 6 सीटें JDU, और 1 सीट RLP ने जीती। जबकि 2020 में ऐसी केवल 4 सीटें थीं। जिनमें 2 RJD, 1 CPM और 1 AIMIM उम्मीदवारों को जीत मिली थी।
विधानसभा में महिलाओं की मजबूत मौजूदगी
इस बार 28 महिलाएं विधानसभा पहुंची हैं, जो 2020 (25 महिलाएं) और 2015 (28 महिलाएं) की तुलना में स्थिर लेकिन प्रभावी संख्या को दर्शाता है।
दलों के अनुसार स्थिति इस प्रकार रही:
BJP: 12 टिकट, 10 जीत
प्रमुख विजेता: श्रेयांसी सिंह (जमुई), छोटी कुमारी (छपरा)
JDU: 13 टिकट, 9 जीत
RJD: 23 टिकट, 3 जीत
LJP (R): 6 टिकट, 3 जीत
Congress: 5 टिकट, कोई जीत नहीं
VIP: 1 टिकट, कोई जीत नहीं
HAM: 2 टिकट, 2 जीत
RLM: 1 टिकट, 1 जीत
Jan Suraj: 25 टिकट, कोई जीत नहीं