

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news for West Bengal voters; voter list released under SIR, now you can check your name online
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के तहत नई ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह सूची चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [voters.eci.gov.in](https://voters.eci.gov.in) और ECINET मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
ड्राफ्ट मतदाता सूची का विवरण
निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक चली वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद तैयार की गई है। इस सेकेंड फेज के रिविजन में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा के साथ-साथ पुडुचेरी और लक्षद्वीप की मतदाता सूची भी प्रकाशित की गई है।
मतदाता ऑनलाइन अपना नाम कैसे जांचें
मतदाता अब आसानी से ऑनलाइन अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। इसके लिए;
1. चुनाव आयोग की वेबसाइट [voters.eci.gov.in](https://voters.eci.gov.in) या राज्य चुनाव विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
2. विशेष लिंक पर क्लिक करें।
3. राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
4. अपनी जानकारी भरकर नाम की स्थिति देखें।
ECINET ऐप से भी संभव
निर्वाचन आयोग ने ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से भी मतदाता सूची उपलब्ध कराई है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी जारी
आज के दिन मतदाता सूची का मसौदा राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी जानकारी की सही-सही पुष्टि करें और किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए समय रहते आवेदन करें।