

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh News: Raipur residents have one last chance! Today is the only day left to update their voter list, so don't miss it.
रायपुर। जिले में मतदाता सूची (रायपुर मतदाता सूची) में नाम कटने वाले लोगों के लिए दावा-आपत्ति करने का आज अंतिम दिन है। जो मतदाता अपनी आपत्ति 22 जनवरी तक नहीं दर्ज कराते, उनके मामले आगे स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
रायपुर जिले में अब तक 1.33 लाख लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस भेजी गई थी, लेकिन केवल 30 फीसदी लोगों ने ही जवाब दिया है। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 13 प्रकार के दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में नहीं आया या जिन्होंने अपना गणना पत्र नहीं भरा, वे फार्म 6 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नए आवेदन और संशोधन
राज्यभर में अब तक नाम जोड़ने के लिए 1,42,866 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 4,243 लोग नाम विलोपित कराने और 42,202 लोग नाम सुधारने के लिए आवेदन कर चुके हैं। मतदाता अपने विवरण में संशोधन के लिए फार्म 8 में और किसी नाम को विलोपित कराने या आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए फार्म 7 में आवेदन कर सकते हैं।
सुनवाई और अंतिम प्रकाशन
दावा-आपत्ति मामलों की सुनवाई 14 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद 21 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
राजनीतिक पार्टियों की आपत्ति
कांग्रेस और अन्य पार्टियों का आरोप है कि रायपुर समेत कई जिलों में लाखों मतदाताओं के नाम बिना वजह काट दिए गए। बीएलओ द्वारा सही पहचान न होने के कारण कई लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट दिखा दिया गया। इसे लेकर कई जिलों में धरना-प्रदर्शन भी आयोजित हुए।