

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Naxalites commit cowardly act in Bijapur, villager seriously injured in pressure IED blast
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उसूर ब्लॉक के इल्मीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगलों में गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है।
लकड़ी लेने जंगल गया था ग्रामीण
जानकारी के अनुसार घायल की पहचान राजू मोडियाम पिता मुन्नी मोडियाम (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोजमर्रा की जरूरत के लिए लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान अनजाने में उसका पैर जमीन में प्लांट किए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट में पैर हुआ बुरी तरह जख्मी
धमाके के चलते राजू के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इलाके में सर्चिंग अभियान तेज
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में IED बिछाए थे, लेकिन इसकी चपेट में निर्दोष ग्रामीण आ गया।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जंगल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और IED की सघन जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।