

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Golden opportunity for the unemployed: State-level fair begins today in Raipur, 12,000 youth will get direct jobs
रायपुर। रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार में तीन दिन तक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला रायपुर का उद्देश्य राज्य के युवाओं को 12 हजार से अधिक नौकरियां उपलब्ध कराना है। इसमें जेबीएम ऑटो, जेके टायर, स्विगी, एआईएसइसीटी (कंप्यूटर), मुथुट माइक्रो फाइनेंस और कॉसमॉस मैनपावर प्रा. लिमिटेड सहित कुल 120 कंपनियां हिस्सा लेंगी।
कौन-कौन से क्षेत्र होंगे शामिल
रोजगार मेला तकनीकी और कंप्यूटर के साथ ही फाइनेंस, बैंकिंग, सेल्स, और हेयर स्टाइलिंग जैसे विविध क्षेत्रों में युवाओं के लिए अवसर प्रदान करेगा। बीटेक, ग्रेजुएट और एमबीए डिग्रीधारी युवाओं के लिए कंपनियां यहां सीधे भर्ती करेंगी। पदों का वेतन 10 हजार से 40 हजार रुपये तक निर्धारित है। उदाहरण के लिए:
हाइक एजुकेशन प्रा. लिमिटेड: बीटेक/एमबीए, वेतन 32–40 हजार
रूद्र इंजीनियर: साइट इंजीनियर, वेतन 30–40 हजार
डुल्स पेट फूड प्राइवेट लिमिटेड: मेकेनिकल इंजीनियर, वेतन 15–25 हजार
एयरटेल बैंक: बैंक असिस्टेंट, वेतन 12–15 हजार
कॉसमॉस मैनपावर प्रा. लिमिटेड: ट्रेनी ऑपरेटर, वेतन 19 हजार
केंद्रीय सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र वितरण
इसी दौरान, केंद्रीय सेवाओं के लिए चयनित 422 उम्मीदवारों को 24 जनवरी को रायपुर में नियुक्ति पत्र मिलेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू स्वयं इन युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें सीआरपीएफ के 300, आईटीबीपी 29, सीआईएसएफ 30, एसएसबी 13, बीएसएफ 10, असम राइफल्स 20 और अन्य विभागों के उम्मीदवार शामिल हैं। विशेष रूप से बीजापुर और सुकमा के आदिवासी युवा भी इस अवसर का हिस्सा होंगे।