

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Last chance for residents of Raipur! Only a few days remain to add your name to the voter list, so don't be left out.
रायपुर। रायपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 19.13 लाख लोगों के नाम प्रारंभिक सूची से काटे गए हैं। इन लोगों को दावा-आपत्ति और नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने की सुविधा 22 जनवरी तक दी गई थी। अंतिम दिन तक महज 1.97 लाख लोगों ने आवेदन किया, जिनमें अधिकांश पहली बार नाम जोड़ने वाले उम्मीदवार शामिल हैं।
आवेदन सत्यापन और अंतिम सूची
चुनाव आयोग के अनुसार इन आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया 14 फरवरी तक पूरी होगी। इसके बाद 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। यदि सभी आवेदनों का सत्यापन और नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो प्रदेश में मतदाताओं की संख्या लगभग 1.86 करोड़ पहुंच जाएगी। प्रारंभिक सूची के अनुसार, पहले मतदाताओं की संख्या 2.12 करोड़ से अधिक थी।
नाम जोड़ने की प्रक्रिया
आयोग ने जिन लोगों के दस्तावेज अधूरे पाए हैं, उन्हें नोटिस भेजा है। इन लोगों को 13 में से किसी एक दस्तावेज के माध्यम से सत्यापन कराना होगा। इसके अलावा, बीएलओ को अब यह नया काम सौंपा गया है कि वे उन मतदाताओं का सत्यापन करें जिनके 2025 की सूची में नाम हैं, लेकिन 2003 की सूची में नहीं।
नए मतदाता के रूप में नाम जुड़ेंगे
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब जिन लोगों के नाम जुड़ेंगे, वे सभी नए मतदाता के रूप में दर्ज होंगे। इसमें वे भी शामिल हैं जिनके नाम कट चुके हैं या जो पहली बार 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद नाम जोड़ना चाहते हैं।