ताजा खबर

'कल 11 बजे कामरा की धुलाई करेंगे..' डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शिवसेना और BMC पड़े पीछे

By: शुभम शेखर CHECKED BY LATA
Mumbai
3/24/2025, 6:22:32 PM
image

Taking a jibe at Deputy CM Eknath Shinde proved costly to comedian kunal kamra Shiv Sena and BMC went after him

मुंबई। अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसना उन्हें बेहद भारी पड़ता नजर आ रहा है। डिप्टी सीएम पर अपने विवादित बयान के बाद कॉमेडियन कुणाल शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ शिवसेना द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा शिवसेना नेताओं ने कामरा को धमकी भी दे दी है। संजय निरूपम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे।

स्टूडियो तोड़ने पहुंची BMC

इसके साथ ही शिवसेना के एक विधायक निलेश राणे ने यह तक कह दिया कि कुणाल कामरा जहां मिलेगा वहां हम उसकी धुलाई कर देंगे। कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच बीएमसी उस स्टूडियो को तोड़ने पहुंच गई है, जहां कॉमेडियन का शो हुआ था।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, कुणाल कामरा ने एक शो में बॉलीवु़ड की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत पर पैरोडी बनाई थी। जिसमें उन्होंने शिंदे पर तीखे कमेंट कमेंट किए थे। कामरा ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। जिसके बाद बवाल मच गया। नाराज शिव सैनिकों ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की।

शिवसेना सांसद ने कहा - “आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।”

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया। एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना। उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है। भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं। वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने एक वीडियो संदेश में कहा, “आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।”

हथौड़े के साथ पहुंचे BMC कर्मचारी

सोमवार (24 मार्च, 2025) को BMC के कर्मचारी हैबिटेट क्लब पहुँचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। यह क्लब यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि BMC अधिकारियों ने इसके अंदर कुछ हिस्सों में तोड़ने की कार्रवाई की है।

हैबिटेट क्लब ने मांगी माफ़ी

हैबिटेट क्लब ने कामरा के वीडियो पर माफी माँगी है और बताया है कि वह इसमें किसी भी तरह नहीं जुड़ा हुआ था। हैबिटेट क्लब ने एक दूसरे बयान में कहा है कि वह तोड़फोड़ की घटना से हैरान हैं और अस्थायी रूप से काम बंद कर रहे हैं।हैबिटेट ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी कलाकार की प्रस्तुति का हिस्सा नहीं होते। हैबिटेट ने कलाकारों और बाकी लोगों से सुझाव भी माँगे हैं। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम @EknathShindefc पर @kunalkamra88 को कॉमेडी करना पड़ा भारी, @Shivsenaofc और @mybmc पड़े पीछे..शिवसेना ने कहा - जहां मिलेगा वहीं मारेंगे..दर्ज कराई FIR @shireesh2002 @Dev_Fadnavis #kunalkamra #ShivsenaUBT @MumbaiPolice @MumbaiCityFC @ShivSenaUBT_

0
Reply
Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media