

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

'120 Bahadur' new poster launched: Farhan Akhtar's heroic look raises excitement for the trailer, releasing today at 2:07 PM
मुंबई। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने अपनी आगामी युद्ध-गाथा ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) से फरहान अख्तर का नया पोस्टर जारी कर फिल्म के प्रति दर्शकों का जोश और बढ़ा दिया है। यह पोस्टर ट्रेलर रिलीज़ से कुछ घंटे पहले लॉन्च किया गया है। फिल्म का ट्रेलर आज दोपहर 2:07 बजे रिलीज़ होगा।
हाल ही में मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में हुए भव्य म्यूज़िक एल्बम लॉन्च के बाद निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर यह नया पोस्टर साझा किया। कैप्शन में लिखा गया। “पहाड़ों ने देखा था उनका अडिग साहस, अब बारी है उनकी कहानी देखने की। #120बहादुरट्रेलर 120 मिनट में दोपहर 2:07 बजे होगा रिलीज़। बने रहिए हमारे साथ। #एकसौबीसबहादुर”
‘120 बहादुर’ एक सच्ची घटना 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। यह फिल्म 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के अभूतपूर्व साहस की कहानी कहती है, जिन्होंने लगभग 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने आखिरी सांस तक डटे रहकर इतिहास रच दिया था।
फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र) की भूमिका निभाई है। वह वीर योद्धा जिनकी अडिग वीरता और बलिदान भारतीय सेना के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा है।

‘120 बहादुर’ का निर्देशन राजनीश ‘रेज़ी’ घोष ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने संयुक्त रूप से किया है।
देशभक्ति, साहस और बलिदान से ओत-प्रोत यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर रिलीज़ से पहले ही फरहान अख्तर का यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, और दर्शक इस वीरता से भरी सिनेमाई गाथा की झलक देखने को बेताब हैं।