

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: 13 lakh rupees looted in Jashpur, 6 masked men assault truck driver and take away cash
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। (13 lakh rupees looted in Jashpur) कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बालाछापर के पास कार सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक रोकर ड्राइवर से 13 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
लघुशंका के दौरान घात लगाकर हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक CG 14 MT 6190 के ड्राइवर ने बताया कि वह गुड़ व्यापारी का कलेक्शन कर 13 लाख रुपये लेकर झारखंड रांची से जशपुर लौट रहा था। बालाछापर के पास उसने ट्रक रोककर लघुशंका के लिए नीचे उतरा। इसी दौरान एक कार से उतरे 6 नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकड़कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक में रखा पूरा कैश लूट लिया और रात के अंधेरे में कार से भाग निकले।
ड्राइवर के बयान पर शक- दो एंगल से जांच
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने कहा,“ड्राइवर के बयान में विरोधाभास है। इसलिए पुलिस पूरे मामले को दो एंगल से जांच रही है। पहला, बाहरी बदमाशों द्वारा लूट; और दूसरा, शक के आधार पर अंदरूनी मिलीभगत की संभावना।”पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और रूट मैपिंग खंगाल रही है।
सीमाई इलाकों में बढ़ी पुलिस की सख्ती
ध्यान देने वाली बात यह है कि जशपुर-झारखंड बॉर्डर के कई क्षेत्र दुर्गम और सुनसान हैं, जहां पहले भी नकाबपोश अपराधियों द्वारा वारदातें की जाती रही हैं। घटना के बाद पुलिस ने सीमा क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी है।
पैसे व्यावसायिक कलेक्शन का-वाज़िब सवाल उठ रहे
चूंकि पैसा एक बड़े गुड़ व्यापारी का कलेक्शन बताया जा रहा है, ऐसे में व्यापारी द्वारा इतनी बड़ी रकम नकद में ट्रांसफर कराने पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या रुपये की जानकारी पहले से किसी को थी, या यह अचानक मौके का अपराध है।