

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

213 officers and employees of Chhattisgarh State Power Companies got promotion
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज ने अपने 213 अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसमें प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के 13 और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 200 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह फैसला कर्मचारियों की सेवाओं और योग्यता को मान्यता देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 11 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें कार्यपालक निदेशक के पद पर तीन, मुख्य अभियंता के पांच तथा अधीक्षण अभियंता के पद पर तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इसी तरह, पावर जनरेशन कंपनी से भी दो मुख्य अभियंताओं को कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।