

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

3 hardcore Naxalites including Bhima with a reward of Rs 2 lakh arrested in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले में पुलिस ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या में शामिल तीन हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
हत्या के आरोप में तीन नक्सली गिरफ्तार
सुकमा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत किस्तावरम गांव के पास सर्चिंग अभियान के दौरान सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने तीन माओवादियों मड़कम भीमा (32), मड़कम लखमा (45) और हेमला नंदा (25) को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पिछले साल जब्बागट्टा गांव में दो ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे।
गिरफ्तार माओवादी ‘दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन’ (DKAMS) से जुड़े हुए हैं। इनमें से प्रमुख आरोपी मड़कम भीमा पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, इन माओवादियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या की थी।
बीजापुर में बड़ी साजिश नाकाम
वहीं, बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने चार IED बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था। बमों को समय रहते डिटेक्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।