3860 Principal posts vacant in Chhattisgarh Teachers Association demands promotion
CG Teacher Post: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। टीचर्स एसोसिएशन ने इसे लेकर अपनी बात सरकार के सामने रखी है। साथ ही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में प्राचार्य के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के कुल 4730 शासकीय हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में से 3860 स्कूलों में प्राचार्य का पद रिक्त है। इसमें से 90 प्रतिशत व्यायाता व मिडिल प्रधान पाठक से पदोन्नति एवं 10 प्रतिशत पद व्यायाता से विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाने का प्रावधान है। वर्तमान में जारी पदोन्नति के लिए पदों की गणना जनवरी 2022 की स्थिति में की गई है, जिससे एलबी संवर्ग को संपूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। सरकार को चाहिए कि वह 90 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति प्रदान करें। साथ ही पदोन्नति के साथ विभागीय परीक्षा के माध्यम से भर्ती के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत पदों के लिए भी अविलंब विज्ञापन जारी करने की मांग की है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media