

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

45 people fall ill after eating food at wedding ceremony, 1 admitted in ICU
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से 45 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। इनमें 9 बच्चे शामिल हैं, जबकि एक अधेड़ की हालत गंभीर होने पर ICU में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी मरीजों का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है।
शादी समारोह में परोसा गया था भोजन
घटना तुर्काडीह गांव की है, जहां नरेश सांडे और रामाधार सांडे के घर शादी समारोह चल रहा था। बुधवार की रात करीब 50 से ज्यादा मेहमानों को आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी परोसी गई थी। गुरुवार सुबह से ही लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।
शुरुआत में परिजन इसे गर्मी की वजह मानते रहे, लेकिन जब संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई, तो सभी को आनन-फानन में गुरुवार शाम 7 बजे सिम्स अस्पताल ले जाया गया। रात 10 बजे तक और मरीज भी अस्पताल पहुंचने लगे, जिनमें रिश्तेदार और अन्य मेहमान शामिल थे।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव भेजी टीम
जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासन को मिली, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल एकत्रित किए और साफ-सफाई की जांच की। अधिकारियों ने पारिवारिक आयोजनों में खाद्य गुणवत्ता और स्वच्छता नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
डीन ने की पुष्टि, फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयत
सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग के लक्षण हैं। एक मरीज की हालत गंभीर है, जिसे ICU में शिफ्ट किया गया है। बाकी मरीजों की स्थिति अब स्थिर है और इलाज जारी है।