

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री के पास से 5 जिंदा कारतूस मिले। यात्री के बैग को लेकर जब स्कैनिंग की गई तो उसमें पांच गोलियां मिलीं। एयरपोर्ट पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही यात्री को हिरासत में ले लिया गया। वहीं यात्री से लंबी पूछताछ हुई। पूछताछ में लाइसेंसी पिस्टल के कारतूस होने की पुष्टि के बाद यात्री को छोड़ दिया गया।
दरअसल, यात्री सुधीर अग्रवाल रायपुर से मुंबई जा रहे थे। वे अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखते है। बुधवार की शाम जब वे माना एयरपोर्ट पहुंचे और उनके बैग की स्कैनिंग की गई तो उनके पास पांच जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद माना एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आ गई। गोलियां मिलने के बाद यात्री सुधीर को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने सुरक्षा जवानों को बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार है। सुरक्षा के लिहाज से हथियार और कारतूस एक साथ लेकर जा रहे हैं। पूछताछ के बाद उन्हें मुंबई फ्लाइट में सवार कर दिया गया।