

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

5 people including 3 children died tragically due to cylinder fire
जयपुर। राजस्थान की राजधानी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक साथ पूरे परिवार की जिंदा जलने से मौत हो गई। बता दें कि खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर और चूल्हा कमरे के गेट पर ही रखा था जिस वजह से परिवार के लोग बाहर नहीं आ पाए। और पूरे परिवार की एक साथ मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। यह पूरा मामला विश्वकर्मा थाना क्षेत्र जैसल्या गांव की है।

जानकारी के अनुसार राजेश बिहार से अपने पुरे परिवार के साथ जयपुर आया था। जहां राजेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था। गुरुवार की सुबह अचानक उसके घर के सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर और चूल्हा कमरे के गेट पर ही रखा था इसलिए कोई बाहर नहीं निकल सके। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को बाहर निकाला गया। बता दें कि हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गई है । घटना गुरुवार सुबह 7.30 बजे विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है।
ACP अशोक चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम 7.40 मिनट पर मौके पर पहुंच गई थी। घर में सिलेंडर जलता हुआ मिला था और कमरे का गेट ब्लॉक था। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को बाहर निकाला। ACP ने बताया कि सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैल गई। राजेश आग से बचने के लिए कमरे के कोने में बैठ गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।