चीनी विदेश मंत्री क्विन गेंग की पुरानी तस्वीर (फाईल फोटो)
चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग के 6 महीने से लापता होने के बाद अब उनकी मौत के दावे किये जा रहे हैं। अमेरिकी मीडिया पॉलिटिको के रिपोर्ट में क्विन गेंग की मौत की वजह सुसाइड या टॉर्चर बताई गई है। इस रिपो्ट में 2 चीनी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि क्विन की जुलाई में ही बीजिंग के एक मिलिट्री अस्पताल में मौत हो गई थी। गेंग को आखिरी बार 25 जून को दिखा गया था। इसके बाद से उनकी कहीं कोई खबर नहीं थी।
आपको बता दें, शी जिन पिंग के करीबी रहे क्विन गेंग को इसी साल जुलाई में जासूसी करने के आरोप के साथ विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था। इस मामले में अब तक जांच जारी है। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गेंग का चीन की एक मशहूर टीवी एंकर से अफेयर था, इसकी वजह से उन्हें फॉरेन मिनिस्टर की पोस्ट से हटा दिया गया था।
जानकारी के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग को 4 जुलाई को यूरोपीय यूनियन के फॉरेन पॉलिसी चीफ जोसेफ बोरेल से मिलना था, लेकिन ये मीटिंग अचानक आगे खिसका दी गई। मीटिंग के तय तारीख से ठीक 2 दिन पहले ही बोरेल को बिना कारण बताए मीटिंग की डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई।
इसके बाद जब 7 जुलाई को पहली बार पत्रकारों ने चीनी विदेश मंत्री गेंग के बारे पूछा। चीनी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया- हमें कोई जानकारी नहीं है। 10 और 11 जुलाई को गेंग को इंडोनेशिया में एक समिट में हिस्सा लेना था। कहा गया- तबीयत खराब होने की वजह से गेंग नहीं जा पाएंगे। इसकी ट्रांसस्क्रिप्ट चीनी विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर छपी। इसमें तबीयत वाला हिस्सा गायब था। इसके बाद से ही उनके अचानक गायब होने की चर्चा होने लगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media