

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

A 'Mahabharata' at the Messi event in Kolkata! Find out why politics is heating up, who is against whom?
कोलकाता। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी के कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। Messi Kolkata Event Controversy पर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राज्य सरकार और आयोजन से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए।
अमित मालवीय का आरोप
अमित मालवीय ने दावा किया कि यह कार्यक्रम आम खेल प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि “बनर्जी-विस्वास सर्कल” के कुछ चुनिंदा लोगों के लिए एक प्राइवेट शो बनकर रह गया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार और खेल मंत्री अरूप विश्वास से जुड़े लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाए। मालवीय ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आम दर्शकों को अव्यवस्था और कुप्रबंधन का सामना करना पड़ा।
आयोजक शताद्रु की गिरफ्तारी
कार्यक्रम में अव्यवस्था और सुरक्षा चूक के मामले में मुख्य आयोजक शताद्रु को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा में उन्हें बिधाननगर महकमा अदालत में पेश किया गया। करीब 20 मिनट चली सुनवाई में शताद्रु के वकील ने जमानत की मांग की और कहा कि मेसी का इंडिया टूर अभी जारी है, इसलिए आयोजक की जरूरत है।
कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में
सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि जांच शुरुआती चरण में है और आरोपी से गहन पूछताछ जरूरी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शताद्रु को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अव्यवस्था से नाराज हुए मेसी
बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने की होड़ और कुप्रबंधन से परेशान होकर लियोन मेसी को कार्यक्रम बीच में ही स्टेडियम छोड़ना पड़ा। Messi Kolkata Event Controversy ने अब खेल आयोजन और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।