Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
A big gang of diesel theft caught in SECL mine, six policemen suspended
कोरबा। एसईसीएल की सबसे बड़ी गेवरा खदान में डीजल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की सख्त कार्रवाई और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के बावजूद स्थानीय स्तर पर डीजल चोरी का काम चल रहा था। इसमें नवीन गैंग और पुरुषोत्तम गिरोह का नाम प्रमुख रूप से सामने आया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह गिरोह पकड़ा गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण उजागर हुआ। छानबीन के बाद थाना और साइबर सेल के छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। जिनमें प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक कमल कैवर्त्य, तिलक पटेल, धीरज पटेल, त्रिलोचन सागर और रितेश शर्मा शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने डीजल चोरी करने वालों को संरक्षण दिया और उनकी गतिविधियों की जानकारी दी।
पुलिस ने 22 दिसंबर को गेवरा परियोजना के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बोलेरो वाहन से चोरी किया गया डीजल बरामद किया गया। आरोपियों से कुल 2345 लीटर चोरी का डीजल और दो बोलेरो वाहन जब्त किए गए हैं। जांच में एक बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसके माध्यम से आरोपियों को खदान के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिल रही थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अब तक कोरबा पुलिस ने इस वर्ष लगभग 15,000 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया है और डीजल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. पुरुषोत्तम कुमार यादव (34 वर्ष), जांजगीर चांपा
2. देवचरण चौहान (19 वर्ष), दीपका
3. राजेंद्र साहू (20 वर्ष), सक्ति
4. शेख उर्फ बिट्टू (28 वर्ष), दीपका
5. अर्जुन सिंह (18 वर्ष), बांकीमोगरा
6. देवानंद खूंटे (19 वर्ष), जांजगीर चांपा
7. रवि बरेठ (25 वर्ष), जांजगीर चांपा