

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

A family of 200 members lives in Rahul's house with 66 votes. Find out the full story and the Election Commission's action.
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के होडल विधानसभा क्षेत्र के गुदराना गांव में मकान नंबर 150 पर 66 वोटर होने का दावा किया था।
एक पते पर बड़ा परिवार, 150 वोटर होने का दावा
गांव पहुंचने पर पता चला कि मकान करीब 1 एकड़ में बना हुआ है, जहां उमेश, जो जिला परिषद के वाइस चेयरमैन हैं, अपने बड़े परिवार के साथ रहते हैं। उमेश ने बताया कि घर में 66 नहीं, बल्कि करीब 150 वोट हैं। उनके अनुसार, “दादा के चार भाई थे और पिताजी के 9 भाई हैं। बाकी 3 दादाओं के बच्चे हैं। पूरा परिवार करीब 200 लोगों का है और सभी इसी मकान नंबर 150 के भीतर रहते हैं।”उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय पूरे भूखंड को एक ही हाउस नंबर (150) दिया गया था। इसी कारण पूरे परिवार के वोट एक ही पते पर दर्ज हैं।
बीएलओ ने मानी तकनीकी गलती
गुदराना के बीएलओ ने बताया कि नए वोटरों के नाम जोड़ते समय पुराने घर का नंबर ही डाल दिया गया। उन्हें जानकारी नहीं थी कि एक पते पर 10 से ज्यादा वोट दर्ज नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि यदि नियम पता होता, तो वे नया हाउस नंबर जनरेट कर देते।
होडल के दूसरे पते पर भ्रम की स्थिति
राहुल गांधी ने मकान नंबर 265 में 501 वोटर होने का भी दावा किया था। एक कांग्रेस नेता ने बताया कि मकान नंबर की प्रॉपर्टी आईडी दो जगह दर्ज थी, एक जगह खाली प्लॉट, तो दूसरी जगह छोटा-सा मकान।
राई में महिलाओं ने दी सफाई -‘हम असली वोटर हैं’
सोनीपत के राई गांव में उन महिलाओं ने सफाई दी, जिनके वोटर कार्ड पर ब्राजील की मॉडल की फोटो बताई गई थी। मच्छरौला की पिंकी के पति जोगेंद्र ने बताया कि “5 साल पहले वोटर कार्ड में फोटो गलत छपी थी, हमने उसे वापस कर दिया था।” वहीं मुनेश और पूनम ने कहा कि वे हर चुनाव में आधार कार्ड दिखाकर वोट डालती हैं।