

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: ACB takes major action in Korba; Assistant Engineer of Electricity Department arrested red-handed while accepting a bribe of Rs 50,000
कोरबा। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली वितरण विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में अवैध राशि मांगने का आरोप है।
दीपका थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। बिजली वितरण विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर ने ग्राम रलिया निवासी किसान श्यामता टंडन से खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी।
किसान की शिकायत पर ACB ने बिछाया जाल
पीड़ित किसान ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाए और योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की। तय रणनीति के तहत जैसे ही आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
एसीबी की टीम ने आरोपी सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बिजली विभाग में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद बिजली वितरण विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी की इस सख्त कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।