

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Chief Minister Sai inaugurated 8 new cyber police stations and police buildings worth Rs 255 crore.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 8 नए साइबर थानों और करीब 255 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस आवासीय एवं थाना भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग और प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री बोले- बेहतर सुविधाओं से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह दिन पुलिस विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नए साइबर थाने, एसडीओपी कार्यालय, चौकी भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इससे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और वे अपनी जिम्मेदारियों का अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है।

साइबर अपराध पर कसेगा शिकंजा: गृह मंत्री विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में लगातार साइबर पुलिस थानों का विस्तार किया जा रहा है। आज जशपुर, रायगढ़, राजनांदगांव सहित कुल 8 नए साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। इससे पहले प्रदेश के पांच जिलों में साइबर थाना संचालित थे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार अन्य जिलों में भी साइबर थाने स्थापित किए जाएंगे।
कई जिलों में नए थाना भवन और पुलिस आवासों का उद्घाटन
इस अवसर पर चार जिलों में भारत वाहिनी के कैंपस, नौ जिलों में नए थाना भवन, माना में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की चौकी और बड़ी संख्या में आवासीय भवनों का भी लोकार्पण किया गया। इन परियोजनाओं से पुलिस बल को आधुनिक सुविधाएं मिलने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदूर अंचलों तक मजबूत किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी पवन देव सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेशभर में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने बालोद, महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर समेत कई जिलों में थाना भवन, भारत वाहिनी परिसर, ट्रांजिट हॉस्टल, एसडीओपी कार्यालय और आवासीय भवनों का लोकार्पण किया।