

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Ganja smuggler arrested in Tilda Nevra, Raipur, 73 kg ganja and goods worth lakhs seized.
रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा इलाके में सक्रिय गांजा तस्कर को रायपुर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर में सरप्राइज चेकिंग के दौरान 73 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही 790 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियां, एक चाकू, मोबाइल फोन और 1 लाख 87 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
नशा कारोबारियों पर चलाया गया विशेष अभियान
रायपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को तिल्दा नेवरा क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम ने गांजा तस्कर मधु मिश्रा के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
आरोपी से पूछताछ जारी, नेटवर्क की जांच
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा की सप्लाई कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन इलाकों में खपाया जाना था। आरोपी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पहली बड़ी कार्रवाई
रायपुर शहर को दो हिस्सों में बांटकर पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। ग्रामीण थाना क्षेत्रों की कमान एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के पास है। चार्ज संभालने के बाद उनके निर्देश पर यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
आगे भी जारी रहेगा नशे के खिलाफ अभियान
रायपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना है।