

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP Crime: In Gwalior, a couple involved in online gaming fraud were duped of Rs 60 lakh and became victims of cyber fraud.
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेम में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर एक बर्तन कारोबारी दंपति से करीब 60 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने पहले गेम के टास्क पूरे कराने पर मुनाफा देकर विश्वास जीत लिया और बाद में बड़ी रकम ऐंठ ली।
मोबाइल लिंक से शुरू हुई ठगी की कहानी
कोतवाली थाना क्षेत्र के कसेरा ओली निवासी बर्तन कारोबारी पीयूष गुप्ता की पत्नी आकांक्षा गुप्ता के मोबाइल पर 3 नवंबर 2025 को ‘इनवाइट गेम क्लब’ नाम से एक लिंक आया था। लिंक खोलने पर वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन दिखा और टेलीग्राम पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स भी नजर आए, जिससे उन्हें यह प्लेटफॉर्म विश्वसनीय लगा।
पहले मुनाफा देकर जीता भरोसा
शुरुआत में आकांक्षा ने 10 हजार रुपए निवेश करने की कोशिश की, लेकिन गलती से 1 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो ठगों ने पूरा पैसा सुरक्षित होने और वापस मिलने का भरोसा दिया। इसके बाद 50 हजार रुपए और जमा कराए गए। कुछ समय बाद आकांक्षा के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए मुनाफे के रूप में आए, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया।
लालच में बढ़ता गया निवेश
मुनाफा मिलने के बाद आकांक्षा लगातार गेम में पैसे लगाती रहीं और करीब 15 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन इसके बाद कोई जीत नहीं हुई। इस बीच उन्होंने अपने पति पीयूष गुप्ता को भी इस गेम से जोड़ दिया। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर करीब दो महीनों में लगभग 60 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में लगा दिए।
पैसा नहीं लौटा तो हुआ ठगी का अहसास
जब लंबे समय तक निवेश की गई रकम वापस नहीं मिली और संपर्क भी टूटने लगा, तब दंपति को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने पीयूष और आकांक्षा गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ठगों की पहचान और उनके बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी है। साथ ही आम लोगों से भी ऑनलाइन निवेश और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने की अपील की गई है।