

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

EOW files case against National Bank for fraudulent activities in the name of a milk unit, defrauding it of Rs 68 lakh.
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पंजाब नेशनल बैंक से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मिल्क यूनिट लगाने के नाम पर 68 लाख रुपये का लोन लिया गया, लेकिन यूनिट स्थापित नहीं की गई। बैंक अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच किए जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बैंक मैनेजर की शिकायत पर FIR दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक मैनेजर ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर EOW ने 68 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हेमराज किरार और सोनी सिंह सहित अन्य आरोपी
EOW ने शुद्धि मिल्क के प्रोपराइटर हेमराज किरार और हेटल डेयरी मशीनरीज कानपुर के प्रोपराइटर सोनी सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी अब दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और लेन-देन की गहन पड़ताल कर रही है।

जांच में और खुलासों की संभावना
EOW अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के दौरान और भी अहम तथ्य सामने आने की संभावना है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।