

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Indore: Major forex fraud case; businessman duped of Rs 1.04 crore
इंदौर। इंदौर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। व्यापारी विशाल परोलिया, निवासी बड़ी ग्वालटोली, ने बताया कि सितंबर 2025 में व्हाट्सएप के जरिए अदिति शर्मा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। खुद को बेंगलुरु की डिफेन्स कॉलोनी की रहने वाली बताने वाली महिला ने 4 साल के फॉरेक्स ट्रेडिंग अनुभव का हवाला देकर भरोसा जीता।
बेचे मकान के पैसे और कर्ज भी ठगी में झोंके
महिला ने फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। शुरुआत में मामूली मुनाफा दिखाकर विश्वास हासिल किया गया, फिर क्रमशः बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, सेंट्रल बैंक और करूर वैश्य बैंक के खातों में लाखों और फिर करोड़ों रुपये डलवाए। पीड़ित ने अपने बेचे मकान के पैसे, रिश्तेदारों से लिया कर्ज और पत्नी की ज्वेलरी गिरवी रखकर गोल्ड लोन तक ठगी में झोंक दिया।
पुलिस कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए
जब पैसे निकालने की कोशिश की गई, तो बार-बार अलग-अलग बहाने बनाए गए, जैसे “मार्केट ऊपर जा रही है” या “करेंसी एक्सचेंज चार्ज।” अंततः जब वास्तविकता सामने आई, तो पीड़ित ने 10 दिसंबर 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बावजूद महीनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित इंदौर जनसुनवाई में पहुंचा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को अपनी व्यथा बताई। पुलिस कमिश्नर ने तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।