

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Major action taken against online betting gang, network was being operated from Haryana, five accused arrested, transactions worth crores revealed
केसीजी। छत्तीसगढ़ के केसीजी जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम से बैठकर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा-जुआ का संचालन कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शिवा बुक का नाम बदलकर “100 पैनल” और “फेयर प्ले” नाम से ऑनलाइन बैटिंग एप के जरिए अवैध गतिविधियां संचालित कीं।
8 से 10 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड जब्त
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच में करीब 8 से 10 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से सट्टा संचालन से जुड़ा डिजिटल सेटअप भी बरामद किया गया है।
छुईखदान केस से खुला पूरा नेटवर्क
एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। पूर्व में थाना छुईखदान क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ खेलने के मामले में अपराध दर्ज किया गया था। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को बड़े नेटवर्क की जानकारी मिली, जिसके तार गुरुग्राम (हरियाणा) से जुड़े पाए गए।
गुरुग्राम में दबिश, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से पकड़े गए आरोपी
पुख्ता सूचना के आधार पर केसीजी पुलिस टीम ने गुरुग्राम में दबिश दी। सघन जांच और तलाशी के बाद मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा संचालित करते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
देवेंद्र सिंह (30 वर्ष) – शांति नगर, भिलाई
हर्ष प्रजापति (22 वर्ष) – वार्ड क्रमांक 16, गदा चौक, सुपेला, भिलाई
राजा मुखिया (28 वर्ष) – ग्राम धमसायींन, जिला दरभंगा, बिहार
मोतीलाल श्रीवास (24 वर्ष) – ग्राम मंद्रगोढ़ी, जिला शक्ति
उमेश मुखिया (32 वर्ष) – ग्राम धमुवारा, जिला दरभंगा, बिहार
पूछताछ में कबूल किया ऑनलाइन सट्टा संचालन
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने एप का नाम बदलकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए नेटवर्क चलाया था।
ऑनलाइन सट्टा का पूरा सेटअप जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹22,000 नकद, बैंक खातों में ₹91,175 सहित कुल ₹1,13,175 नकदी, 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 14 सिम कार्ड जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹49,81,75 बताई गई है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।