

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Rahul Gandhi invites Baghel, TS, and Baij; Chhattisgarh Congress leaders hold crucial meeting in Delhi
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 5 बजे एआईसीसी कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक को लेकर पार्टी संगठन में हलचल तेज हो गई है।
प्रदेश के दिग्गज नेता होंगे शामिल
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इनके अलावा दिल्ली पहुंचे अन्य प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी भी इस अहम बैठक का हिस्सा बनेंगे।
संगठन और आंदोलनों पर होगी चर्चा
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में संगठनात्मक नियुक्तियों, आगामी कार्यक्रमों और प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। मनरेगा और एसआईआर जैसे विषयों को भी एजेंडे में शामिल किया गया है। साथ ही राज्य स्तर पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन और विरोध अभियानों की रणनीति तय की जाएगी।
राहुल गांधी करेंगे बैठक की अध्यक्षता
इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों की तैयारी को गति देना है। पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनआंदोलन तेज करने पर भी मंथन किया जाएगा।
दीपक बैज पेश करेंगे संगठनात्मक रिपोर्ट
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बैठक में संगठन की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव अपने अनुभवों के आधार पर पार्टी की रणनीति को लेकर सुझाव देंगे।
आगामी आंदोलनों की रूपरेखा होगी तय
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश में होने वाले आंदोलनों और कार्यक्रमों की रूपरेखा सार्वजनिक कर सकती है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि इस बैठक के फैसलों का असर सीधे कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंचेगा, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।