

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: More than half a dozen trains cancelled from January 24 to 31, causing inconvenience to passengers
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी। ट्रेनों के कैंसिल होने और कुछ सेवाओं के प्रभावित रहने से यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
तुमसर यार्ड में चल रहा तीसरी लाइन का काम
दरअसल, तुमसर यार्ड को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य जारी है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की कई लोकल और मेमू ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ को आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा।
31 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार 31 जनवरी तक निम्न ट्रेनें रद्द रहेंगी—
58817 तुमसर रोड–तिरोड़ी पैसेंजर
58816 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी पैसेंजर
58818 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी मेमू
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें
इसके अलावा 28 से 31 जनवरी तक कुछ ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी—
68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू
68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू
68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू
68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
यात्रियों से यात्रा से पहले जानकारी लेने की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। वैकल्पिक ट्रेनों और मार्गों का उपयोग कर असुविधा से बचा जा सकता है।
काम पूरा होने के बाद सुचारू होगी सेवाएं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तीसरी लाइन का कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी, जिससे भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।