

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The budget session of the Chhattisgarh Legislative Assembly will begin on February 23 and will continue till March 20, with 15 sittings.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और यह 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण
सत्र के पहले दिन यानी 23 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका विधानसभा में अपना अभिभाषण देंगे। राज्यपाल के संबोधन के साथ ही सदन की कार्यवाही की औपचारिक शुरुआत होगी। इस दौरान सरकार अपनी आगामी योजनाओं और उपलब्धियों का खाका सदन के पटल पर रखेगी।
बजट पर होगी विस्तृत चर्चा
बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार के वित्तीय लेखा-जोखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट प्रस्तावों पर सदन में गंभीर मंथन होगा और विभिन्न विभागों के खर्चों व योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
विधेयकों और जनहित मुद्दों पर गरमाएगा सदन
इस सत्र में नए विधेयकों, अनुपूरक बजट और जनहित से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई विषयों को लेकर तीखी बहस देखने को मिल सकती है।
राजनीतिक दलों ने तेज की तैयारियां
बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। सरकार जहां विकास कार्यों और योजनाओं को प्रमुखता से रखने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है।


