

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Security at Raipur Central Jail raised again, video of meeting with prisoner goes viral
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, एक युवती जेल में बंद अपने प्रेमी से मिलने पहुंची और मुलाकात के दौरान वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
जन्मदिन पर मिलने पहुंची युवती, बनाया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपने जेल में बंद प्रेमी के जन्मदिन के मौके पर उससे मिलने सेंट्रल जेल पहुंची थी। मुलाकात के दौरान उसने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में युवती यह कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने “जान” के जन्मदिन पर उससे मिलने जेल आई है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्मी गाना भी चल रहा है।
बेखौफ दिखा कैदी, मुलाकात कक्ष में रिकॉर्डिंग
हैरानी की बात यह है कि वीडियो में कैदी भी पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहा है। यह पूरा घटनाक्रम जेल के मुलाकात कक्ष में हुआ, जहां आमतौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं। इसके बावजूद मोबाइल फोन का अंदर पहुंचना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल, लोग उड़ा रहे मजाक
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स जेल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ लोग इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन का मजाक भी उड़ा रहे हैं।
जेल प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया हो। इससे पहले भी जेल के अंदर से फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल के भीतर मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहा है और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?