

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Security forces achieve major success in Kanker-Narayanpur border area, nine IEDs packed with 45 kg of explosives recovered and destroyed
Kanker Narayanpur border: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर–नारायणपुर सीमाक्षेत्र से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने गश्त के दौरान 5-5 किलो वज़न के कुल 9 शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर उन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से एक बड़े नक्सली मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है।
यह पूरा मामला छोटे बेटिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर नियमित गश्त पर निकली हुई थी। इसी दौरान जवानों को रास्ते में संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ। सतर्कता बरतते हुए जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो जमीन के भीतर और आसपास छिपाकर रखे गए 9 आईईडी बरामद हुए।
बरामद सभी आईईडी का वजन करीब 5-5 किलो था, यानी कुल लगभग 45 किलो विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। मौके से इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर और अन्य बारूद से जुड़ा सामान भी जब्त किया गया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से इन आईईडी को लगाया था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसके बाद सभी आईईडी को तय सुरक्षा मानकों के तहत वहीं पर डिफ्यूज कर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया था, ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति न हो।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आईईडी को नष्ट किए जाने के बाद जोरदार धमाके के साथ धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोटक कितने शक्तिशाली थे और अगर समय रहते इन्हें निष्क्रिय नहीं किया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और इस तरह की बरामदगी से नक्सलियों की रणनीति को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है, ताकि किसी अन्य विस्फोटक या नक्सली गतिविधि का पता लगाया जा सके।