

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Anti-Naxal Operation: Encounter between security forces and Naxalites in Gudraj Gudem, Bijapur, two Naxalites killed.
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गुडराज गुडेम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के पास से एक AK-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुडराज गुडेम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो नक्सली मारे गए।
मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त बलों को भी मौके पर भेजा गया है।
फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके और क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके।