

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

ADEO Recruitment: Document verification process soon, scrutiny of degree holders in rural development intensified
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने की संभावना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से ग्रामीण विकास में दी गई पीजी डिग्री और डिप्लोमा ही मान्य होंगे।
भर्ती में फर्जीवाड़े से बचने के लिए विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग से उन विश्वविद्यालयों की सूची मांगी थी, जहां यह कोर्स संचालित किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने यह सूची भेज दी है। हालांकि शुरुआत में मिली सूची अधूरी थी, जिसके बाद पंचायत विभाग ने पुनः पत्र लिखकर पूरी जानकारी मांगी। अब संशोधित सूची विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में एडीईओ भर्ती के लिए कुछ महीने पहले विज्ञापन जारी हुआ था। इसमें न्यूनतम योग्यता स्नातक रखी गई थी, लेकिन ग्रामीण विकास विषय में पीजी डिग्रीधारियों को 15 बोनस अंक देने का प्रावधान किया गया है। इसके चलते बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने ग्रामीण विकास की डिग्री और डिप्लोमा का दावा किया है। इन्हीं दावों की जांच के लिए विश्वविद्यालयों की प्रमाणिकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उम्मीदवारों में उत्सुकता और चिंता दोनों बनी हुई है। कई छात्रों का कहना है कि डिग्री को लेकर सवाल उठने से भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। वहीं, विभागीय अफसरों का कहना है कि योग्य उम्मीदवारों को ही मौका देने के लिए यह सतर्कता जरूरी है।