Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Abujhmad Marathon 2025 Golden opportunity to win Rs 5000 by making a reel of your favorite exercise this is the last date for submission
रायपुर। फिटनेस को प्रोमोट करने अबूझमाड़ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। अबूझमाड़ को दुनिया के नक्शे में नई पहचान दिलाने इस मैराथन का हर वर्ष आयोजन कराया जाता है। इस दौड़ का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। मैराथन का आयोजन आदिम संस्कृृति की संरक्षण स्थली अबूझमाड़ के विकास, शांति और इस क्षेत्र को विश्व स्तर पर एक सकारात्मक पहचान बनाने के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि, इस बार शासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक़, इस लोग इस बार अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज जैसे कि दौड़, कूद, पुश-अप्स, पुल-अप्स या कोई भी अन्य एक्सरसाइज का रील बनाकर इनाम जीत सकते हैं। इनाम जीतने के लिए लोगों को एक्सरसाइज करते हुए 15 सेकंड का वीडियो बनाना होगा और उसमें एक दमदार मोटिवेशनल मैसेज देना होगा। इसके बाद इस वीडियो को Google Form लिंक के जरिए अपना वीडियो सबमिट करना होगा।
बता दें कि, अबूझमाड़ पीस मैराथन, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में आयोजित होने वाली एक हाफ़ मैराथन है। यह मैराथन, नारायणपुर पुलिस और ज़िला प्रशासन की संयुक्त पहल पर आयोजित की जाती है। इस मैराथन का मकसद, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है।
यह मैराथन, आम तौर पर जनवरी या फ़रवरी के महीने में आयोजित की जाती है।
यह मैराथन, बस्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा खेल आयोजन है।
इस मैराथन का कोर्स, नारायणपुर के हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होता है और ओरछा ब्लॉक के आईटीबीपी कैंप बसिंगबहार गांव में खत्म होता है।
इस मैराथन में देशभर के धावक हिस्सा लेते हैं।
इस मैराथन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैलियां और दीवार पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।