ताजा खबर

CG Accident News: सवारियों से भरी पिकअप नहर में गिरी, पांच लोग बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By: सी एच लता राव CHECKED BY SHUBHAM
Korba
4/13/2025, 4:59:31 PM
image

Accident News: Pickup full of passengers fell into the canal, five people swept away, rescue operation continues

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक पलटकर नहर में गिर गई। इस हादसे में दो बच्चे और तीन महिलाएं नहर की तेज धारा में बह गईं, जबकि पांच लोग किसी तरह बचकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हादसा उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास हुआ। खबरों के मुताबिक, पिकअप ट्रक में करीब 12 लोग सवार थे जो सक्ती जिले के रेडा गांव से मुकुंदपुर जा रहे थे।

पिकअप चालक मौके से फरार

पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस की टीम और नगर निगम के गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नहर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नगर निगम की गोताखोरों की टीम भी बचाव कार्य में पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। नहर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और नहर में पानी का स्तर कम करने के लिए सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया गया है।

पिकअप में 12 लोग थे सवार

सभी लोग सक्ती जिले के रेडा गांव के रहने वाले थे। वे कोरबा जिले के मुकुंदपुर छठ में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप वाहन में करीब 12 लोग सवार थे। कुछ लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए। पूछताछ में जो लोग बच गए, उन्होंने बताया कि वाहन में खड़े लोग ही डूबे हैं।

पानी में डूबे पांच लोगों की तलाश जारी

पानी में डूबे पांच लोगों की तलाश जारी है। यह घटना कोरबा और सक्ती जिले की सीमा पर हुई। इसके बाद गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के नगरदा गांव में भेजी गई है, जहां नहर में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। इस बीच पिकअप ट्रक को नहर से निकाल लिया गया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media