

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG News ACB EOW team in action mode regarding irregularities in Bharatmala Project
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारत माला प्रोजेक्ट मामले को लेकर आज ACB और EOW की जांच टीम ने छत्तीसगढ़ में कुल 18 से 20 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। इसमें कई बड़े अधिकारियों के घर शामिल है, वहीं कई SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर जांच की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि, यह कार्रवाई भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 1 जमीन के फर्जी तरीके से 6-6 लोगो के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में की गई है। EOW ने इस मामले में धारा 7C भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत 420, 467,468,471 और 120B में FIR दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अमरजीत सिंह गिल, ठेकेदार (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग), हरजीत सिंह खनूजा (ठेकेदार, मकान नंबर 118 लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर), जितेंद्र कुमार साहू (पटवारी, अभनपुर) इसके आलावा दिनेश कुमार साहू (पटवारी, माना बस्ती रायपुर), निर्भय कुमार साहू (SDM, अटलनगर, नवा रायपुर समेत कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास), हरमीत सिंह खनूजा (ठेकेदार, महासमुंद), योगेश कुमार देवांगन (जमीन दलाल, अश्वनी नगर,रायपुर), बसंती घृतलहरे(अभनपुर, रायपुर), अमरजीत सिंह गिल (बैंक कर्मचारी ICICI बैंक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,दुर्ग), रोशन लाल वर्मा (RI, कचना रायपुर), विजय जैन (कारोबारी, गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर स्थित घर रायपुर), उमा तिवारी (महादेव घाट,रायपुर), दशमेश (तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर), लखेश्वर प्रसाद किरण (तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर), शशिकांत कुर्रे (तहसीलदार, माना बस्ती और अभनपुर), लेखराम देवांगन (पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर) में की गई है।
ताजा खबर:-भीषण गर्मी के बीच प्रदेश के स्कूलों में आयोजित होंगे समर कैंप, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
इसके आलावा अब तक के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, रायपुर के सेज बहार कॉलोनी स्थित राजस्व विभाग के अधिकारी के घर भी सुबह 6 बजे से जांच जारी है। अधिकारियों को ज्वेलरी, कैश और जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। वहीं, आशीष तिवारी के प्राइवेट दफ्तर को सील कर दिया है। रायपुर में तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। वहीं बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर राम के घर 6 से अधिक अफसर जांच कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- भारतमाला प्रोजेक्ट मामले में PMO के संज्ञान के बाद एक्शन मोड में ACB-EOW की टीम, 20 ठिकानों पर मारा छापा