

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Accountant Bhuvan Lal Sidar suspended for demanding bribe
जांजगीर-चांपा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अकलतरा में पदस्थ लेखापाल भुवन लाल सिदार को फॉर्म-16 देने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपेन्द्र कुमार धीवर, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सोनडीह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हुई है।

शिकायत में कहा गया था कि लेखापाल भुवन लाल सिदार ने फॉर्म-16 जारी करने के लिए ₹500 की मांग की थी। जांच के बाद इस शिकायत की पुष्टि हुई। इसके चलते भुवन लाल सिदार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा नियत किया गया है।