

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Accused of murder of sand trader arrested, shot in broad daylight
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शेखर बर्मन (निवासी सिहोरा) और लवी तिवारी (निवासी रीवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को सिहोरा स्थित सिविल कोर्ट में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मंजूर की गई है।
प्राथमिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आदतन बदमाश अस्सू विश्वकर्मा पर आरोप है कि उसने दोनों शूटरों को हायर कर रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की हत्या की साजिश रची। इस एंगल से पुलिस गहन जांच कर रही है।
एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे की पूरी साजिश और कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बीच बाजार चिंटू ठाकुर की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्सू विश्वकर्मा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था।
फिलहाल पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।