Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Acharya Pramod Krishnam got angry on the statement about Jyotirlinga, said - 'Rahul Gandhi should do Jalabhishek of Khadge'
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस विवाद पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को अब चुनाव के दौरान शिव मंदिरों में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके घर में ही ज्योतिर्लिंग प्रकट हो गया है। साथ ही उन्होंने संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अब राहुल गांधी को चुनाव के दौरान शिव मंदिर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके घर में पहले से ही एक "ज्योतिर्लिंग" प्रकट हो चुका है। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी कांग्रेस नेताओं को हर सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे का अभिषेक करना चाहिए और कम से कम एक लोटा जल चढ़ाना चाहिए। उन्होंने अपनी टिप्पणी में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी दोनों को टैग भी किया।