Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Preparation for government formation in Maharashtra: Nirmala Sitharaman and Vijay Rupani made observers, legislature party meeting on 4th December
मुंबई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति राज्य में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के सिलसिले में की गई है। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होनी है, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा और उसके बाद सरकार गठन की कार्यवाही होगी। विजय रूपाणी फिलहाल पंजाब में भाजपा के प्रभारी हैं।
बता दें कि, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने विधायक दल के नेता का चुनाव और दोनों सहयोगी दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना के साथ बैठक पूरी कर ली है। हाल ही में एनसीपी ने अजित पवार को अपना नेता चुना, जबकि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता नियुक्त किया। हालांकि, भाजपा ने अभी तक इस प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया है। वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक में जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी, वही महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। महायुति गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। सबकी नजर इस बात पर है कि भाजपा का नेता कौन होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस रेस में फिलहाल देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं।
आज सोमवार को महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे की तबीयत पूरी तरह से स्थिर नहीं होने के कारण यह बैठक नहीं हो सकी। डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को आराम करने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर काफी गहमागहमी है। महायुति की आगामी बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सरकार गठन से पहले तीनों दलों के बीच इस मामले पर सहमति बन जाएगी।
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होना है। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही विपक्ष सरकार गठन में देरी को लेकर मुखर है।