Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CM Mamta gave proposal to the Centre, said - 'Peacekeeping force should be sent to Bangladesh', said big thing about UN
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां विशेष शांति सेना तैनात करने की वकालत की है। आज सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए ममता ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उठाने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्र सरकार से क्षेत्र में शांति सेना भेजने के लिए संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की मांग की।
ममता ने कहा कि, विशेष शांति सेना का काम किसी देश को संघर्ष के रास्ते से वापस शांति के रास्ते पर लाना है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में बांग्लादेश में संघर्ष के मौजूदा माहौल को संभालने की क्षमता नहीं है।
परिणामस्वरूप, उस क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की विशेष शांति सेना को तत्काल तैनात करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, ममता ने बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे भारतीयों की वापसी में सहायता करने तथा बंगाल में उनके रहने की व्यवस्था करने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके भोजन में कोई समस्या नहीं होगी। ममता ने बांग्लादेश में हुई घटना के संबंध में केंद्र सरकार की भूमिका पर भी असंतोष जताया। हिंदू नेता की गिरफ्तारी के जवाब में ममता ने कहा कि, दस दिन हो गए हैं, फिर भी केंद्र सरकार पूरे मामले पर चुप है।