

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Administration clamps down on illegal paddy storage, more than 525 quintals of paddy seized from three rice mills
रायपुर। जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग और मंडी प्रशासन की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन राइस मिलों में नियमों के विरुद्ध रखे गए धान का खुलासा किया।
जांच के दौरान पारागांव स्थित सतनाम इंडस्ट्रीज में 212.80 क्विंटल, नवापारा की श्री मोहिनी एग्रोटेक में 244.80 क्विंटल तथा अभनपुर की आदर्श राइस मिल में 68 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। कुल मिलाकर 525 क्विंटल से अधिक धान अवैध रूप से संग्रहित होने की पुष्टि हुई।
टीम ने मौके पर ही मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धान को जब्त कर सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी की। इस कार्रवाई से राइस मिल संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।