

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

After Hidma's death, surrendered Maoist leader Bhupati released a video urging his comrades to renounce violence.
रायपुर। सीसीएम माडवी हिड़मा के मंगलवार को अल्लूरी सीताराम राजू (आंध्र प्रदेश) जिले में हुए मुठभेड़ में मारे जाने के बाद माओवादी संगठन में बड़ी हलचल देखी जा रही है। इसी बीच CPI (माओवादी) के आत्मसमर्पित शीर्ष नेता, पूर्व PBM/CCM और संगठन के पूर्व प्रवक्ता मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सोनू उर्फ अभय का एक नया वीडियो सामने आया है।
वीडियो में वेणुगोपाल ने संगठन के सक्रिय साथियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने, हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने और “बेकार की लड़ाई” को खत्म करने की अपील की है। इसके साथ ही उसने अपना संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया है, ताकि सक्रिय माओवादी उससे सीधे बात कर सकें।
हिड़मा के मारे जाने के बाद जारी किया वीडियो
मल्लोजुला वेणुगोपाल ने यह वीडियो ठीक एक दिन बाद जारी किया है, जब मंगलवार को मुठभेड़ में सबसे कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिड़मा और 5 अन्य कैडर्स ढेर हुए थे। हिड़मा को भीमा मंडावी हत्याकांड सहित कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। वेणुगोपाल ने कहा कि हिड़मा की मौत “संगठन की बड़ी हार और दिशा–भ्रमित हिंसक रणनीति” का परिणाम है, और यह समय है जब जंगलों में सक्रिय कैडर हकीकत समझें और अपनी जान बचाएं।
वीडियो में क्या कहा वेणुगोपाल ने?
वीडियो में उसने माओवादियों की अंदरूनी रणनीतिक विफलताओं, “लगातार घटते जनाधार” और “संगठन के भीतर बढ़ते अविश्वास” का जिक्र करते हुए कहा, “हिंसा छोड़कर समाज में लौटो।” “अब लड़ाई का कोई अर्थ नहीं बचा।” “जो साथी बात करना चाहते हैं, वे मुझसे सीधे संपर्क करें।”उसने यह भी कहा कि हिड़मा सहित कई बड़े नेताओं के मारे जाने से संगठन टूटने की कगार पर है और युवा कैडरों को “नेतृत्व की भ्रमित विचारधारा में फंसकर मरना नहीं चाहिए।”
माओवादियों में बढ़ी बेचैनी
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हिड़मा की मौत और 50 से अधिक कैडरों की हालिया गिरफ्तारी के बाद माओवादी संगठन में आंतरिक संकट गहरा गया है। वेणुगोपाल के वीडियो को इसी टूटन का एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।