

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Allegations of assault on a teacher in a government school; Teachers' Association demands suspension of the principal
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 9 माह की गर्भवती शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत गनेशमोड़ चौकी में दर्ज कराई है। घटना कुसमी विकासखंड के बसकेपी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बताई जा रही है।
आकस्मिक अवकाश लेने पर हुआ विवाद
पीड़िता अनिगा लकड़ा, जो स्कूल में भूगोल विषय की व्याख्याता हैं, ने पुलिस को बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को छुट्टी घोषित की गई थी। इसी के चलते उन्होंने 6 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया था।
उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित दिखाने का आरोप
शिक्षिका का आरोप है कि प्राचार्य मंगना राम ने जानबूझकर उन्हें उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित दर्शाया, जबकि उसी दिन स्कूल न पहुंचने वाले दो अन्य लोगों को उपस्थित दिखाया गया। 7 जनवरी को जब वे सुबह 10 बजे से पहले स्कूल पहुंचीं और इस विषय में पूछताछ की, तो प्राचार्य भड़क गए।
पक्षपात और धमकी देने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि प्राचार्य ने उनके साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने सेवा पुस्तिका खराब करने और जीवन बर्बाद कर देने की धमकी भी दी।
मारपीट का गंभीर आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया है कि विवाद के दौरान प्राचार्य ने चेहरे पर थप्पड़ मारे और पेट में घूंसे भी मारे। पीड़िता 9 माह की गर्भवती हैं और घटना के बाद उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। बताया गया है कि घटना के समय स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।
टीचर एसोसिएशन ने की निंदा
इस घटना की छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन संघ ने कड़ी निंदा की है। जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी प्राचार्य के तत्काल निलंबन की मांग की है।
जांच के आदेश, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव ने बताया कि शिकायत मिलते ही कुसमी बीईओ को जांच के निर्देश दे दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी की सुबह बीईओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पूरी कर ली है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तुरंत की जाएगी।फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों स्तर पर मामले की जांच जारी है।