

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Allegations of irregularities in online ticket sales, 17 thousand tickets sold in 10 minutes
रायपुर। 3 दिसंबर को नवा रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टिकट बिक्री चर्चा में आ गई है। टिकट बिक्री के दूसरे चरण में 17 हजार से अधिक टिकटें 10 मिनट से भी कम समय में बिक गईं, जिससे दर्शक हैरान रह गए।
टिकट बिक्री जेनी डॉट इन पर शाम लगभग 5 बजे शुरू हुई और 5:10 बजे से पहले ही सभी टिकटें खत्म हो गईं। दर्शकों का कहना है कि मोबाइल और कंप्यूटर पर लगातार प्रयास करने के बावजूद मिनटों में हजारों टिकटें बिक जाना समझ से बाहर है। इससे ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
पहले चरण में भी 22 नवंबर को शाम 5 बजे टिकट विंडो खुली थी, जिसमें 16 से 20 मिनट में 18 हजार से अधिक टिकटें बिक गई थीं। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए केवल फिजिकल टिकट ही मान्य होंगे, इसलिए उन्हें काउंटर से टिकट लेने की सलाह दी गई है।
क्रिकेट मैच की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी अफसरों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी गंभीरता से निभाया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।