

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Ambikapur: Two dead, three seriously injured in high-speed car crash
अंबिकापुर। अंबिकापुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बेहद तेज थी और सड़क पर नियंत्रण खोने के बाद सीधे जाकर पेड़ से भिड़ गई। मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार को पेड़ से टकराते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। गांधीनगर पुलिस का कहना है कि वे दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं।